एक पत्थर उछाल तो दिया है
कस कर
कि करे सूराख उनके ऊँचे
महलो में
और झरें उसमें से हमारे
प्राप्य,
पर अगर नही कुछ हुआ तो समझ
लेना
कि गिध्दों नें दबोच लिया
है उसे,
ताकि वे फोड सकें, हमारे
जतन से
सेये हुए अंडे, अपनी हवस के
लिये।
बहुत चाहते हैं कि तुम्हें
मिले सफलता
पहली ही बार में, व्यवस्थापन
के नियम की तरह
अगर कर सको, हमेशा सही, हर
बार, पहली ही बार
पर मत होना निराश अगर ऐसा न
हो,
क्यूं कि असफलता ही सफलता
की पहली सीढी है।
वे करेंगे हर कोशिश तुम्हें
बदनाम करने की
पर जारी रहे ये संघर्ष, यह
मन में रखते हुए
कि बदनाम वही किया जाता है
जिसका कोई नाम हो।
स्वार्थों की होड लेकर,
सब से आगे दौड कर
लड रहे हैं वे सारे खास
सिर्फ आम आदमी के लिये।