शनिवार, 28 फ़रवरी 2009
वो जो आये
वो जो आये तो उजाला आया
सर्दी की शाम, दुशाला आया ।
हम तो गमगीन थे जुदाई में
यकबयक वस्ले सिलसिला आया ।
उनके आते गले में आयी खनक
उनके आते हवा मे आयी महक
उनके आते खुशी भी पडी चहक
या खुदा इश्के-जलजला आया ।
बंद हवाएँ भी गुनगुनाने लगीं
फिजाएँ गीत कोई गानें लगीं
शाम तो महफिलें सजाने लगी
दिल मुझे, मुझसे ही मिला लाया ।
छट गये वो जुदाई के बादल
मिल गये नैन, काले, बिन-काजल
हो गया मै नसीब का कायल
ख्वाब हकीकत में जो उतर आया ।
आज का विचार
जो दूसरों को जानता है वह जानकार है, जो अपने को जानता है वह ज्ञानी है ।
स्वास्थ्य सुझाव
नीबू के रस में जीरा और काला नमक डाल कर सुखा लीजीये । ये जीरा दाने 2-4
खाने के बाद रोज धीरे धीरे चबाचबा कर खाइये आपकी किडनी का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा ।
मंगलवार, 24 फ़रवरी 2009
जय हो
भारत को चार चार ऑस्कर ! इतने सालों के सूखे के बाद जैसे जोर की बारिश आगई हो ।
ए आर रहमान साहब, रसूल पुकुट्टी साहब, गुलजार साहब और मस्कुराती पिन्कि वाह वाह !
भारतीय भी इस काबिल हैं कि ऑस्कर पा सकें आखिर अंगूर मीठे हो ही गये । ऱहमान साहब और
इन सबने हर भारतीय का सर फक्र से ऊँचा कर दिया । जय हो ।
इसी बात पर पेश है यह गीत । क्या बोल हैं । खास कर पहला अंतरा ।मुलाहिजा फरमाइये ।
आजा आजा जिन्दे शामियाने के तले
जरी वाले नीले आसमाने के तले
जय हो जय हो
रत्ती रत्ती सच्ची मैने जान गँवाई है
नचनच कोयलों पे रात बिताई है ।
अखियों की नींद मैने फूँक से उडा दी
गिन गिन तारे मैने उँगली जलाई है
आजा आजा.....
चख ले हाँ चख ले
रात शहद है चख ले
रख ले हाँ रख ले
दिल आखरी हद है रख ले।
काला काला काजल तेरा
कोई काला जादू है ना जय हो ।
कब से हाँ कब से
जो लब पे रुकी है कब से
कह दे हाँ कह दे
अब आँख झुकी है ..कह दे
थम के हाँ थम के
शब तेज कदम है ... थम के
दम ले हाँ दम ले
कुछ वक्त भी कम है.... दम ले
ऐसी ऐसी रोशन आँखें
रोशन दो दो हीरे हैं क्या
आजा आजा..... जय हो
शुक्रवार, 13 फ़रवरी 2009
अमन लौट कर आयेगा
अंदर आने दो सूरज को,
तभी अंधेरा भागेगा ।
इस मनसे भय को पार करो,
तभी साहस जग पायेगा ।
सद्चरित्र की जयकार करो
तब ही तो समाज जागेगा ।
द्रोही की पहचान करो
तभी तो दुष्मन भागेगा ।
हम अगर रहेंगे चौकन्ने
और शहीदों के नित्य ऋणी
तभी रहेगा वतन सुरक्षित
और अमन लौट कर आयेगा ।
आजका विचार
संगीत उसे अभिव्यक्त करता है जिसे कहा नही जा सकता और उसपर मौन रहना असंभव है ।
स्वास्थ्य सुझाव
आम, अमरूद, पपीता, सेब, गाजर,पत्तागोभी, ब्रॉक्ली, अनार और आँवला उच्च रक्तचाप में गुणकारी हैं ।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)