हमारा कोलंबस सफर
हाल ही में
हम कोलंबस गये थे सुंहास और विजय अब मार्टिनबर्ग से वहाँ जाकर बस गये हैं। वे रहते हैं डेलावेअर यानि कोलंबस के एक उपनगर में। मार्टिन बर्ग के जितना बडा तो नही पर सुंदर सा घर है। तीन बेडरूम बैठक
खाना रसोई आगे पीछे बैठने के लिये खुली जगह वगैरा वगैरा। सुबह की चाय के साथ पंछियों को सुहास दाना डालती है तो उनका
संगीत चाय का मज़ा दुगना कर देता है।
(Img 2570 & 2572)
चाय के बाद सुबह की सैर पर चल पडो तो छोटे छोटे 3-4 तालाब आपके सैर की खुशी बढाते हैं । तालाब में बत्तखों की टोली निर्बाध घूमती होती है पर हमारी आहट पर इधर उधर छुप जाती है। रोज ही इन बत्तखों को देख कर हम आनंद उठाते। (MvI 2519)
एक बार तो उनके छोटे छोटे बच्चों की टोली भी थी माँ के साथ।
उसके
भी आगे एक छोटासा सैर पथ है वहां के पेड पर
एक काले रंग का खूबसूरत पंछी जिसके परों में लाल या गहरे नारंगी रंग का पट्टा है
हमारा स्वागत तरह तरह की बोलियों से करता है। उसका नाम है Red winged bird।
चित्र
विडियो
और फिर
निकल पडते बाजार । बाजार घर से काफी नजदीक है और वहां पर काफी सारे हमारे रुचि की
दूकानें भी हैं। वहां से घर के लिये सामान लेते, कुछ मुझे लेना होता तो वह भी।
घर आकर
खाना खाने से पहले या बाद में ब्रिज़ का गेम जमता। उनके वहाँ दो सीनियर सिटिझन
सेंटर हैं एक हिन्दुस्तानी और एक अमेरिकन वे दोनों जगह के सभासद हैं। दोनो ही जगह हम होकर आये और ब्रिज भी खेला।
वहाँ पर
हमने मिल कर सत्यनारायण भगवान की पूजा भी की। (Img 2562) प्रसाद और भोग का खाना मैने बनाया पूजा की तैयारी सुहास ने की।
एक सुबह जब हम थोडा सुस्ताने के लिये एक बेन्च पर बैठे तो एक पेड के फुनगी पर एक छोटी सी सुंदर सी पीले रंग की चिडिया दिखी उसका फोटो हम तो नही ले पाये लोकिन इंटरनेट पर उसकी तस्वीर मिल ही गई। उसका नाम है, Prothonotary Warbler Maggy marsh.
सुहास के घर से नजदीक ही एक बडा सा लेक भी है जेसे कि छोटा मोटा समुद्र हो वहाँ एक पार्क भी है हमने वहाँ पिकनिक भी मनाई। लेक का नाम है,Alum Creek Lake । वहाँ कि नदी का नाम बडा मज़ेदार है उलनटांगी। जेसे कि उलटी-टांगी कह रहे हों।