शनिवार, 13 फ़रवरी 2010

अहसास



तुम्हारे प्यार का अहसास लपेटे रहता है मुझे कोहरे सा
कानों में गुनगुनाता है एक मधुर रागिनी
पायल की छनछन, बन जाती है मेरे दिल की धडकन
मन मोर नाचने लगता है उसके ताल पर
और इस अहसास में मै, हो रहता हूं मगन
अपने में ही ।

21 टिप्‍पणियां:

M VERMA ने कहा…

इस अहसास में मै,
हो रहता हूं मगन
अपने में ही ।
बेहतर मार्ग, अपने में मगन रहना
सुन्दर अभिव्यक्ति

निर्मला कपिला ने कहा…

इस अहसास में मै,
हो रहता हूं मगन
अपने में ही
इससे अच्छी बात क्या हो सकती है आशाजी बहुत सुन्दर रचना है बधाई

Udan Tashtari ने कहा…

बेहतरीन अहसास, सुन्दर रचना!

दिगम्बर नासवा ने कहा…

और इस अहसास में मै,
हो रहता हूं मगन
अपने में ही..

प्रेम में डूब कर पूरी श्रीष्टि कृष्ण मेय हो जाती है ... प्रेम उसका ही रूप है ... आत्मा से परमात्मा का मिलन है ... बहुत गहरी अनुभूति हो रही है आपकी रचना पढ़ कर ....

संजय भास्‍कर ने कहा…

बढ़िया प्रस्तुति पर हार्दिक बधाई.
ढेर सारी शुभकामनायें.

Pankaj Upadhyay (पंकज उपाध्याय) ने कहा…

वाह उनके प्यार का अहसास और कोहरे सा.... :) और वो भी नार्थ इन्डिया का कोहरा.. जैसे हम डूब गये हो उनके प्यार मे..

कमाल है..हमेशा की तरह एकदम आज़ाद अभिव्यक्ति..

Satish Saxena ने कहा…

किसी का साथ का अहसास ही अगर मिल जाये , तो जीवन के कष्ट महसूस नहीं होते

Asha Joglekar ने कहा…

7 दिन के लिये घूमने जारही हूं तो ब्लॉग जगत से दूर रहूंगी मन तो यहीं भटकता रहेगा पर न टिपियाने की अग्रिम माफी चाहती हूं ।

ज्योति सिंह ने कहा…

इस अहसास में मै,
हो रहता हूं मगन
अपने में ही ।
bahut sundar rachna ,yaatra mangalmaya ho .

रचना दीक्षित ने कहा…

बहुत प्रभावशाली रचना सुंदर दिल को छूते शब्द,

Alpana Verma ने कहा…

प्रेम के सुन्दर कोमल अहसासों में लिपटी कविता ..आभार

Akanksha Yadav ने कहा…

खूबसूरत अहसास..लाजवाब गीत ....बधाई.

Gyan Dutt Pandey ने कहा…

बहुत सुन्दर!

वैसे कोहरे ने इस वर्ष हमें रेल परिचालन में जितना भयभीत किया है - वह शायद जीवन भर याद रहेगा।
बहुत असहाय थे इस मौसम में!

dipayan ने कहा…

"...और इस अहसास में मै,
हो रहता हूं मगन
अपने में ही.."

अति सुन्दर भाव । बहुत खूबसूरत रचना ।

निर्मला कपिला ने कहा…

ाशा जी आपको जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई ।शुभकामनायें

Pankaj Upadhyay (पंकज उपाध्याय) ने कहा…

janmdin ki shubhkamnayen :)

Asha Joglekar ने कहा…

निर्मला जी पंकज जी आपकी शुभ कामनाओं का अनेक धन्यवाद ।

Unknown ने कहा…

तुम्हारे प्यार का अहसास लपेटे रहता है मुझे कोहरे सा
कानों में गुनगुनाता है एक मधुर रागिनी...

kshama ने कहा…

Ek naad sunati rachana!
Holi mubarak ho!

रचना दीक्षित ने कहा…

आपको व आपके परिवार को होली की हार्दिक शुभकामनाएँ

दिगम्बर नासवा ने कहा…

आपको और समस्त परिवार को होली की शुभ-कामनाएँ .....