सुहास्य वदना, विशाल नयना
मौक्तिक दशना मुक्त कुंतला
अंकुश, पाश, त्रिशूल धारिणी
सुरक्त वसना रक्त कुंडला
करुणा दया क्षमा भवतारा
शक्ति, पार्वती, विद्युत-चपला
सिंह वाहिनी, रिपु संहारिणि
दैत्य विनाशिनी भक्त वत्सला
मोहित, चकित भक्त भय-आतुर
आश्चर्यान्वित, हर्षित विपुला
आशिर्वाद हस्त आश्वासित
मातु-चरण वंदन करि सकला
13 टिप्पणियां:
जय भवानी माँ
नवरात्रि की हार्दिक मंगलकामनाऐं.
"maa ke darshano ke liye aabhar"
Regards
नवरात्रि की आपको भी शुभकामनाएं
मात्रेय नम:।
नवरात्रि की हार्दिक शुभ कामनाएं ...
नवरात्रि की हार्दिक मंगलकामनाऐं.
sundar stuti ..
आपको भी नवरात्रि की शुभकामनाएं .
ati sundar stuti.
aabhaar.
नवरात्रि की हार्दिक मंगलकामनाऐं.
Atyant sundar stuti
अगर यह रचनाओं का सृजन आप की कलम से हुआ है (हुआ ही होगा अवश्य) तो ये राष्ट्र स्तरीय है. भाषा पर कमाल का प्रभुत्व.
तुमच्या मराठी च्या कविता ही वाचु या.
नवरात्र आपके जीवन में सुख, समृद्धि और आत्मसंतोष के नए आयाम लेकर आएं।
एक टिप्पणी भेजें