सोमवार, 29 सितंबर 2008

देवी स्तुतीसुहास्य वदना, विशाल नयना
मौक्तिक दशना मुक्त कुंतला
अंकुश, पाश, त्रिशूल धारिणी
सुरक्त वसना रक्त कुंडला

करुणा दया क्षमा भवतारा
शक्ति, पार्वती, विद्युत-चपला
सिंह वाहिनी, रिपु संहारिणि
दैत्य विनाशिनी भक्त वत्सला

मोहित, चकित भक्त भय-आतुर
आश्चर्यान्वित, हर्षित विपुला
आशिर्वाद हस्त आश्वासित
मातु-चरण वंदन करि सकला
एक टिप्पणी भेजें