शुक्रवार, 3 अक्तूबर 2008

जिंदगी



ये रास्तों पे खून है और चुप खडे हैं हम
संवेदनाएँ शायद सभी खो चुके हैं हम ।

जब कोई गिरता है यहाँ टकरा के कार से
अन देखा उसको करके आगे चले हैं हम ।

वो छेड रहे गुंडे कई, मासूम बहन को
मेरी बहन तो है नही, समझा रहे हैं हम ।

जंजीर उसकी छीन कर गया भाग वो कोई
अपनी ही जान बच जाये ये सोचते हैं हम

मौत तो आनी है सब को औ आनी है एक बार
फिर क्यूं नही इस जिंदगी को जी रहे हैं हम ।

आज का विचार
भय का अभाव धैर्य नही है। धैर्य है इस भय को मात देकर अपनी मंजिल पाने की पूरी कोशिश करना ।

स्वास्थ्य सुझाव
मूंग को अपने खानपान का आवश्यक हिस्सा बनाइये इसमें रक्त की गुणवत्ता बढाने
की क्षमता होती है ।

12 टिप्‍पणियां:

राज भाटिय़ा ने कहा…

अभी यहां रात के दो बजे वाले हे जाते जाते देखा तो आप की पोस्ट नजर आई,
आप ने बिलकुल सही लिखा है....
वो छेड रहे गुंडे कई हैं मासूम बहन को
मेरी बहन तो है नही, समझा रहे हैं हम ।
लेकिन यह गलत समझ रहे है, कल हमारी बहिन भी तो हो सकती है फ़िर कोन आयेगा??
बहुत ही सुन्दर कविता के रुप मे आप ने शिक्षा की बात कह दी.
धन्यवाद

Abhivyakti ने कहा…

bahut sahi kaha aapne !

abhinandan!

Udan Tashtari ने कहा…

बेहतरीन!! वाह!! जमाये रहिये!

योगेन्द्र मौदगिल ने कहा…

बेहतरीन भावबोध
सामयिक चिंता से परिपूर्ण सार्थक रचना के लिये बधाई स्वीकारें

Gyan Dutt Pandey ने कहा…

वो छेड रहे गुंडे कई हैं मासूम बहन को
मेरी बहन तो है नही, समझा रहे हैं हम ।

------
सच में हम सब में छिपा भय हमें शुतुरमुर्ग बनाता है।

रंजू भाटिया ने कहा…

सच लिखा है आपने ..आज कल कोई किसी की मदद नही करना चाहता है

Unknown ने कहा…

आशा जी आपने सच ही लिखा है । आज कोई इंसान मदद तक नहीं करना चाहता । इंसानियत नहीं रही इंसान में । बहुत अच्छा लगा आप यह लेखन (कविता) । बधाई

डॉ .अनुराग ने कहा…

सच बात है पीर पराई ही लगती है जब तक ख़ुद पर ना आ बने

शोभा ने कहा…

जब कोई गिरता है यहाँ टकरा के कार से
अन देखा उसको करके आगे चले हैं हम ।

वो छेड रहे गुंडे कई हैं मासूम बहन को
मेरी बहन तो है नही, समझा रहे हैं हम ।

जंजीर उसकी छीन कर गया भाग वो कोई
बहुत बढ़िया.

mehek ने कहा…

bahut sahi kaha aashaji,ab ko apni apni padi hai,apni jaan pyari,dusron ka ka,kahi hum bhi shail hai is mein,pata nahi,

satyendra Yadav ने कहा…

"ZINDAGI" sach mein bilkul aisi hi ho gayi hai... kavita dil ko chhoo jaati hai

रेवा स्मृति (Rewa) ने कहा…

ये रास्तों पे खून है और चुप खडे हैं हम
संवेदनाएँ शायद सभी खो चुके हैं हम ।


Beautiful poem!


rgds
Rewa