शनिवार, 6 दिसंबर 2014

वापसी

वापसी हर बार दे जाती है एक नया सुकून
हर बार क्यूं लगता नया, मेरा पुराना सा शहर।

इसके रस्ते, पेड पौधे, बगीचे और बस्तियाँ,
हर बार दिल में हैं जगाते, हसरती कोई सहर।

दुनिया के रंगी नजारे नही देते वह खुशी
सांसें ज्यूँ इसके हवा की देती अहसासे इतर।

जो भी मिलता रास्ते पर बूढा बच्चा और जवान।
अपना दोस्त, अपना ही बेटा और पोता आता नजर।

अपने देश का खाना पीना अपने शहर की ये धूल
इसके आगे फीका अमृत, फिर क्या अमरीकी डिनर।
 
सोचना चाहती नही कि जब न लौट पाउंगी,
खुदा उतना ऊँचा उठाना, कि देख पाऊँ ये शहर।

कुछ कर पाते इसके लिये यह तो न हो सका हमसे
गान इसका कम से कम मेरे होठों पर रहे अगर।

 






चित्र गूगल से साभार।

कोई टिप्पणी नहीं: