कमल नयना कमल वदना कमल दल निवासिनी
कमल हस्ता, कमल चरणा, कमल माला धारिणी
स्वर्ण, मौक्तिक, विविध मणिगण, आभूषण भूषिणी
सस्मित मुख, ममत्व युक्ता, अलक्ष्मी निवारिणी ।
सौभाग्य दाता वरद हस्ता मनाभिष्ट प्रदायिनी
क्षीर सागर जनित कन्या विष्णु पत्नि सुमोहिनी
तव आगमन सुलभ्य हो धन धान्य संपति अर्पिणी
मम नमन तव चरण अर्पित हे सुगंधा पद्मिनी ।
हो स्नेह दीप प्रज्वलित और ज्ञान का प्रकाश हो
हो प्रेम का वातावरण और निरापद आकाश हो
शांति का संदेश फैले, प्रहरी पर सचेत हों
मन का मिटे मालिन्य सब से मिलन का ये हेतु हो ।
आप सबकी दिवाली शुभ हो, मंगलमय हो ।
28 टिप्पणियां:
आदरणीय आशा जी
नमस्कार !
सुन्दर वदना प्रस्तुति के लिए बधाई स्वीकारें.
प्रकाश पर्व( दीपावली ) की आप तथा आप के परिजनों को मंगल कामनाएं....!
भावमयी, शब्दमयी, प्रवाहमयी प्रस्तुति।
दिवाली शुभ हो, मंगलमय हो ।
आदरणीय आशा जी,
बहुत ही सुन्दर अभिव्यक्ति है आपकी.
पढकर मन अभिभूत हो गया है.
सुन्दर प्रस्तुति के लिए आभार.
आपको भी बहुत बहुत शुभकामनाएँ.
मेरे ब्लॉग पर आईयेगा.
'नाम जप' पर अपने अमूल्य विचार
व अनुभव प्रस्तुत करके अनुग्रहित कीजियेगा.
बहुत सुन्दर वंदना ..
दीपावली की शुभकामनाएं
या देवी सर्व भूतेषु, श्री रूपेण संस्थिता!
बधाई हो जी।
बहुत सुंदर स्तुति...... आपको भी हार्दिक शुभकामनाएं ...डॉ. मोनिका शर्मा
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाओ के साथ ………
आपकी रचनात्मक ,खूबसूरत और भावमयी
प्रस्तुति आज के तेताला का आकर्षण बनी है
तेताला पर अपनी पोस्ट देखियेगा और अपने विचारों से
अवगत कराइयेगा ।
http://tetalaa.blogspot.com/
सुन्दर प्रस्तुति |
शुभ-दीपावली ||
बहुत सुंदर सार्थक रचना !
दीपावली आपकी मंगलमय हो !
हो स्नेह दीप प्रज्वलित और ज्ञान का प्रकाश हो
हो प्रेम का वातावरण और निरापद आकाश हो
शांति का संदेश फैले, प्रहरी पर सचेत हों
मन का मिटे मालिन्य सब से मिलन का ये हेतु हो ।
इस श्रेष्ठ रचना में आपने भगवती लक्ष्मी की वंदना के साथ-साथ शुभत्व की मंगल कामना सुंदर शब्दों में की है। गीत का लालित्य अद्भुत है !
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।
सुन्दर वंदना प्रस्तुति के लिए बहुत बहुत बधाई
आपको व आपके परिवार को दीपावली कि ढेरों शुभकामनायें
दीपावली शुभ हो !
बहुत सुन्दर प्रस्तुति...दीपावली की ढेरों शुभकामनाएं
बहुत सुंदर रचना ..
.. आपको दीपावली की शुभकामनाएं !!
दीपावली केशुभअवसर पर मेरी ओर से भी , कृपया , शुभकामनायें स्वीकार करें
बहुत सुन्दर भावमयी वन्दना....दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें!
आपको एवं आपके परिवार के सभी सदस्य को दिवाली की हार्दिक बधाइयाँ और शुभकामनायें !
मेरे नए पोस्ट पर आपका स्वागत है-
http://seawave-babli.blogspot.com/
http://ek-jhalak-urmi-ki-kavitayen.blogspot.com/
हो स्नेह दीप प्रज्वलित और ज्ञान का प्रकाश हो
हो प्रेम का वातावरण और निरापद आकाश हो
bahut sunder.....
बहुत सुन्दर रचना...
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
हो स्नेह दीप प्रज्वलित और ज्ञान का प्रकाश हो
हो प्रेम का वातावरण और निरापद आकाश हो
शांति का संदेश फैले, प्रहरी पर सचेत हों
मन का मिटे मालिन्य सब से मिलन का ये हेतु हो ।
बहुत अच्छा पोस्ट । मेरे पोस्ट पर आपका स्वागत है। दीपावली की शुभकामनाएं ।
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ.
आपको गोवर्धन व अन्नकूट पर्व की हार्दिक मंगल कामनाएं,
अति सुन्दर वंदना रची है आप ने..बेहद सुन्दर!
बधाई.
अच्छी वंदना प्रस्तुती करने के लिए बधाई....
सुन्दर वदना प्रस्तुति
behad sunder hai devi ki vandana.
एक टिप्पणी भेजें