पंछी नये गीत गाने लगे
फूल बगिया को महकाने लगे
कैसे मेरे दिन लहराने लगे ?
ये मुझे क्या हुआ,
किस पवन ने छुआ ।
चाल मे नई बिजली सी भर गई
बालों में अनोखी महक भर गई
आखों में अजीब सी चमक भर गई
ये मुझे क्या हुआ,
किस पवन ने छुआ ।
चेहरे पे नये भाव छाने लगे
कैसे बदलाव मुझ मे आने लगे
अच्छे भी लगे और डराने लगे
ये मुझे क्या हुआ,
किस पवन ने छुआ ।
बिना कारण ही हंसी आने लगी
दर्पण देख देख मैं शरमाने लगी
सहेलियां भी मुझको सताने लगीं
ये मुझे क्या हुआ
किस पवन ने छुआ ।
24 टिप्पणियां:
अति सुन्दर और कोमल!
कविता के बहाने आपको पुराने दिन याद आ रहे हैं, अच्छा है। बढिया रचना, बधाई।
कविता मन को भाने लगे,
एक सुंदर भाव जगाने लगे,
सुंदर गीत..बधाई!!!
ये तुझे क्या हुआ ...
सुन्दर मधुर गीत ...!!
बहुत सुंदर रचना !!
किस पवन ने छुआ ।
चाल मे नई बिजली सी भर गई
बालों में अनोखी महक भर गई
आखों में अजीब सी चमक भर गई
ये मुझे क्या हुआ
khup surekh manmihak bhav,kuni khod kadhili,hrudayat majhya hulchul jhali.sunder
वाह आशाजी वाह !
कैशोर्य की सीली सीली छुअन को जो और जैसी अभिव्यक्ति दी है आपने वह अद्भुत है..............
पंछी नये गीत गाने लगे
फूल बगिया को महकाने लगे
कैसे मेरे दिन लहराने लगे ?
ये मुझे क्या हुआ,
किस पवन ने छुआ ।
इस अवस्था को शब्द दे कर बयान करना इतना आसान नहीं है जितना कि देखने से प्रतीत होता है ..क्योंकि ज़रा सा भटकाव भी शब्दों के अर्थ को अनर्थ में तब्दील कर सकता है.........
चाल मे नई बिजली सी भर गई
बालों में अनोखी महक भर गई
आखों में अजीब सी चमक भर गई
ये मुझे क्या हुआ,
किस पवन ने छुआ ।
जब किसी चहेते का प्रथम स्पर्श मिलता है तो चाल में बिजली भरना और आँखों में चमक भरना सहज है...लेकिन बालों की महक उन उँगलियों के निशाँ की चुगली कर रही है जिन्हें महसूसते हुए आशिकों ने पूरी ज़िन्दगी नाशादियों में गुज़ार दी...........
चेहरे पे नये भाव छाने लगे
कैसे बदलाव मुझ मे आने लगे
अच्छे भी लगे और डराने लगे
ये मुझे क्या हुआ,
किस पवन ने छुआ ।
जब अरमां के पंख परवाज़ भरने लगते हैं तो नए परिन्दे डरते भी हैं ऊँचा उड़ने से...............बदलाव बदन का मन को भी बदल देता है और डर कभी कभी अच्छा भी लगने लगता है
बिना कारण ही हंसी आने लगी
दर्पण देख देख मैं शरमाने लगी
सहेलियां भी मुझको सताने लगीं
ये मुझे क्या हुआ
किस पवन ने छुआ ।
अकारण हँसी आना , दर्पण को देख कर शर्माना, इठलाना, लजाना और सहेलियों का सताना ...वाह !
पूरा चित्र साक्षात कर दियाँ आपने.....
अभिनन्दन आपका !
बिना कारण ही हंसी आने लगी
दर्पण देख देख मैं शरमाने लगी
सहेलियां भी मुझको सताने लगीं...
ahaaa! in panktiyon ne man moh liya.....
bahut sunder bhav ke saath bahut hi behtareen rachna.....
पंछी नये गीत गाने लगे
फूल बगिया को महकाने लगे
कैसे मेरे दिन लहराने लगे ?
ये मुझे क्या हुआ,
अति सुन्दर !
सुन्दर रचना. कोंकण के पवन में ऐसा ही जादू है.
मनमोहक गीत मैम!
प्रीत की पहले बयार की तस्वीर खिंचती हुई...
बहुत ही सुन्दर लगी यह कविता ...भाव दिल को छु लेने वाले हैं ..
बिना कारण ही हंसी आने लगी
दर्पण देख देख मैं शरमाने लगी
सुन्दर मधुर
सुन्दर मधुर कविता.
बहुत सुंदर रचना.धन्य्वाद
वाहवा..... क्या बात है.... सुंदर रचना के लिये साधुवाद स्वीकारें..
बहुत सुन्दर।
कमाल है। लगता है किसी षोड़सी की लिखी कविता हो!
बहुत मृदुल भाव हैं आशा जी वाह
- लावण्या
waah..ek different mood :)
bahut hi jyada achhi hai ye kavita...just awsome mam :)
बिना कारण ही हंसी आने लगी
दर्पण देख देख मैं शरमाने लगी
सहेलियां भी मुझको सताने लगीं
ये मुझे क्या हुआ
किस पवन ने छुआ ।
बहुत खूब....!!
aashaji aapka ye bhav bhi bha gya .
aor jeevan me asha ka sanchar ho gya
abhar
सुन्दर अभिव्यक्ति!
यही कह सकूंगा क्यों कि अलबेला खत्री जी ने तो मेरे शब्द ही चुरा लिये।
बहुत हि सुंदर काव्य पंक्तीया है. पढते हि किसी सोलः वे साल मे कदम रख रही कोमलता का अहसास हो जाता है जिसे पंछी के गाने का एहसास, पावन के छुने का, आंखो मे चमक का अहसास होने लगता है.और दर्पण के सामने बिना कारण हसी आने लगती हो.
कम शब्दों में बहुत सुन्दर कविता।
एक टिप्पणी भेजें