रविवार, 26 अक्तूबर 2008
दीवाली
देखो धरती आज ले रही होड गगन से
जगमग जगमग लाख दिये लगते उडुगण से
त्याग मलिनता, लोग सजधज के आ रहे हैं
घर आँगन चमकते, दीप जगमगा रहें है ।
पकवानों के थाल, और फल फूल नारियल
पर इन सब में खील, बताशे ही हैं अव्वल
लक्ष्मी जी के नमन और पूजन के हेतु
गृहिणी, बालक सब सामग्री सजा रहे हैं ।
कब पूजा हो और फूलझडियाँ कब छूटें
खाने को कुछ मिले तो फिर पटाखे फूटें
बच्चे मनमे सोच सोच छटपटा रहे हैं
अभिभावक उनको आँखों से मना रहे हैं ।
पूजा कर लें फिर छुटाना खूब पटाखे
प्रसाद लेना और थोडा कुछ खा पी कर के
फिर हम सब भी तो होंगे साथ तुम्हारे
खुशियाँ ओर आनंद मनायेंगे मिल सारे ।
मेल जोल और हँसी खुशी की किरणें लाती
चेहरे पर उत्साह औ मनमें उमंग लाती
सब त्यौहारों की ये रानी बडी निराली
आती है हर वर्ष लक्ष्मी के साथ दिवाली ।
आज का विचार
मेरे अंदर ऊर्जा का प्रचंड स्त्रोत है और सामने असीम संभावनाएँ
और चारों और हजारों मौके, मुझे केवल इसे सार्थक बनाना है ।
स्वास्थ्य सुझाव
हिचकी रोकने के लिये नीबू की फाँक को चूसें ।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
19 टिप्पणियां:
बहुत सुन्दर रचना!!
आपको एवं आपके परिवार को दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाऐं.
diwali ka sahi chitrn. dipawali ki hardik shubhkamnaye.
दीपावली पर स - परिवार शुभकामनाएँ
बहुत अच्छा है स्वास्थ्य सुझाव और कविता भी excellent लगी आशा जी ~~
aap ke bhav bahut hee best hai. aap hamesha muskurate rahe
narayan narayan
दीपावली पर हार्दिक शुभ कामनाएँ।
यह दीपावली आप के परिवार के लिए सर्वांग समृद्धि लाए।
.दीवाली की बधाई आपको ..स्वास्थ्य सुझाव और कविता दोनों बहुत अच्छे लगे
कविता और सुझाव अच्छे लगे। आपको दीपावली की हार्दिक बधाई।
दिवाली पर अच्छी प्रस्तुति !
दिवाली पर ढेर सारी शुभकामनायें !
सुंदर लिखा है. दीपावली की शुभ कबहुतामनाएं.
बहुत मंगलमय हो जी दीपावली आपको और आपके परिवार को!
दीपावली की हार्दिक मंगलकामनाएं...
अति सुन्दर रचना.
दीपावली पर आप को और आप के परिवार के लिए
हार्दिक शुभकामनाएँ!
धन्यवाद
बहुत सुन्दर रचना!!
आपको एवं आपके परिवार को दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाऐं.
बहुत अच्छे शब्द है,
दीपावली की शुभकामनाये |
सादर,
विनय के जोशी
aapke dwara diye gaye swaastya sujhav ek se badh kar ek hote hai...dhanyabaad sabhi sujhaabon ke liye.
Beautiful!!!
Fantastic posting! Nice picture and pretty colores. I love it! You are Master.
Thanks for your work. Congratulations!!!!!!!!!!!!!!!
सब त्यौहारों की ये रानी बडी निराली
आती है हर वर्ष लक्ष्मी के साथ दिवाली ।
दिवाली की शुभकामनाएं आपको भी. इस पर्व पर मेरे कुछ विचारों को भी आपकी टिपण्णी की प्रतीक्षा है.
sach or steek bat
badhaiyaan
बहुत ही सुंदर कविता है
छटपूजा की बहुत बधाई
उधर डोलते राज ठाकरे
इधर हैं लालू हातिमताई
एक टिप्पणी भेजें