नया दिवस
लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं.
सभी संदेश दिखाएं
नया दिवस
लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं.
सभी संदेश दिखाएं
रविवार, 18 जनवरी 2015
नया दिवस
मंद सौम्य उज्वलता उसकी
झरती, नभ से धरती पर
उसमें फिर दिखने लगते हैं
रजकण औ उत्तुंग शिखर।
सुखद अनुभूति लगे व्यापने
शरीर और मन के अंदर,
हलका हलका सा धुंधलका
सरकने लगता ज्यूँ चादर।
फिर छाने लगती ऊषा की
लज्जा नभ की छाती पर
लाल सुनहरी भोर छमाछम
आती आंगन के अंदर
इक नये दिवस का
उदय
हो जाता इस धरती पर।
पुराने पोस्ट
मुख्यपृष्ठ
सदस्यता लें
संदेश (Atom)