शनिवार, 14 अगस्त 2010

पालमा दे मालोरका


  पालमा, मालोरका बैलेरिक द्वीपों की राजधानी है । अब ये स्पेन का ही एक राज्य है । इसका इतिहास तो धातुयुग तक जाता है जब आदिवासी लोग यहां पर रहते थे पर रोमन लोगों ने ही इसे पालमा नाम दिया । इसके बाद बेझेन्टियन लोगों का आधिपत्य रहा होगा क्यूंकि कुछ अवशेष यही बताते हैं । मध्ययुग में यहां कोई 300 साल तक अरब लोगों का आधिपत्य रहा जब सारे योरोप में ऑटोमन साम्राज्य की तूती बोल रही थी । अरबों ने इसे नाम दिया था मदीना मायूरका जो बादमें बिगड कर माजोरका और मालोरका हो गया । मदीना को तो एकदम ही बदल कर पालमा कर दिया गया । यहां के पुरानी इमारतों में अरब संस्कृती का प्रभाव स्पष्ट है । 1229 के आस पास रोमनों ने इस पर अपना अधिकार कर लिया । कई विभिन्न देशों के शासकों के बाद यह अब स्पेन का हिस्सा है । टूरिज्म यहां का बडा व्यवसाय है ।
तो हम सुबह करीब दस बजे शिप से एक सुंदर से खूब लंबे पुल से होकर बाहर आये । यहां पुल पर से गुजरते हुए हमने कई बडे बडे जहाज देखे । (विडियो 866-933-3 )
 
सुहास ने कहा वह तो नही घूमेगी उसे तो मॉल जाना है । यहां के मोती बहुत प्रसिध्द हैं । कई रंगों के शेडस् में मिलते हैं जैसै गुलाबी, नीले, ऊदे और काले भी । जयश्री और प्रकाश भी सुहास के साथ मॉल घूमने चले गये, पर मुझे तो देखना था और खरीदना कुछ नही था । तो मैं सुरेश और विजय ने हॉप ऑन हॉप ऑफ बस के 13-13 यूरो के टिकिट लिये और पालमा का चक्कर बस में बैठे बैठ ही लगा लिया ।
हमें यहाँ भी इयर फोन दिये गये थे और 3 नंबर चैनल से हमें अंग्रेजी में कमेंट्री सुनाई दे रही थी । पालमा का ला-सेयू चर्च बहुत प्रसिध्द है यह भी एक मस्जिद की जगह ही बनाया गया है । यहां भी वास्तुओं पर एन्तोनियो गाउदी साहब का प्रभाव स्पष्ट है ।  पुराने शहर के रास्ते संकरे हैं । हम हालाँकि अलमुदीना का राजसी महल नही देख पाये क्यूंकि हमारे रूट में वह शामिल नही था पर नाम से ही पता चलता है कि ये अरबों का किला रहा था जिसे बढा कर महल बना दिया गया । इस महल को जेम्स II नें बनवाया । बेलवर का किला जो गोलाकार में है वह भी मुस्लिम इमारत के अवशेष पर ही बना है। और भी बहुत सी इमारतें थीं जैसे म्यूजियम और कथीड्रल जो हमने देखें । समंदर के किनारे किनारे पाम के पेडों के साथ साथ हमारी बस चल रही थी । बंदर गाह सेल बोट्स सब बहुत ही अच्छा लग रहा था  । (विडियो 866-932-2)
 
करीब एक घंटे बाद हम वापिस आये पर सुहास प्रकास और जयश्री का कहीं पता नही था ।  हम तीनों के पास अपने अपने एंट्री कार्ड थे ही तो हम तो वापिस शिप पर आ गये । बहुत से लोगों की अगली क्रूज आज पालमा से शुरू हो रही थी ( ये भी स्पेन में ही है ) तो उनका स्वागत शिप से बाहर हो रहा था हमारा यह आखरी पडाव और आखरी दिन था कल हमें बार्सीलोना उतरना था पर हमने भी बैठ कर कॉफी पी कुकीज खायीं और फिर शिप के अंदर गये कमरे मे गये रेस्ट किया तब भी इन लोगों का कोई पता नही था । फिर हम चाय पीने ऊपर गये चाय पी तब जाकर कहीं ये लोग आये । पूछा कि क्या क्या खरीदा, जवाब था कुछ भी नही । फिर सुहास मै और जयश्री इनफॉर्मेशन डेस्क पर गये पूछने के लिये कि सुहास को जो ज्वेलरी पर स्पेनिश टैक्स के पैसे वापिस लेने थे वे कहां से मिलेंगे तो रसीद देख कर वहां बैठी लडकी बोली कि आपको तो वापिस कुछ नही मिलेगा क्यूंकि ये तो सिर्फ 100 यूरो से ऊपर के खरीदारी पर ही लागू है । लो जी कल्लो बात, पहले नही बता सकते थे । खैर भुनभुनाते हुए वापिस आये । आज हम फिर एक बार सारे शिप का चक्कर लगाने वाले थे सो लगाया डेक पर घूमे । आप भी घूम लें सुबह से लेकर रात तक की दिन चर्या दिख जायेगी।  विडियो कल क्रूझ तो खत्म पर हमें एक दिन बार्सीलोना रुक कर आगे व्हाया लंडन वाशिंगटन डी सी जाना था पर ब्रिटिश एयरवेज की फ्लाइटस् जा रही थीं यही तसल्ली थी ।(विडियो 866-932-1)

रात भर सफर कर के कल हमारा जहाज बार्सीलोना में डॉक होगा । आज ही सारा सामान पैक करके हमें सूट केसेस 11 बजे से पहले केबिन के बाहर रखनी थी । तो वह काम भी करना था । पर इन 6-7 दिनों में हमने भरपूर आनंद उठाया था । घूमने फिरने का शिप के जीवन का । आराम से रहो खाना पीना सब कुछ टाइम से बिना पत्ता हिलाये मिल रहा है । वहाँ डेक पर जा कर हमने गोल्फ और दूसरे गेम्स भी ट्राय किये ।
सच में कभी सोचा न था कि दुनिया में इतनी जगह घूम कर इतने देश घूम पायेंगे । ऐसी कोई ललक भी नही थी कि यहां जाना है वहाँ जाना है पर वो कहते हैं ना कि बिन मांगे मोती मिले............
सुबह सुबह कोई साढे छै बजे हमारा शिप बार्सीलोना पहुँच गया पर हमें 9 बजे बाहर जाने की परमिशन मिल गई थी । एनातोली तो 10 बजे आने वाले थे । खैर सामान वामान लेकर हम बाहर निकले । दस मिनिट में ही एनातोली हमे लेने आ पहुँचे । उनके घर गये तो कात्लीना और डेनियल भी वहीं थे पर हमारे कमरे हमें दे दिये गये हमें बहुत ही संकोच हो रहा था । डेनियल की तबीयत खराब चल रही थी । पर कात्लीना बच्चे के  साथ एनातोली के कमरे में रही और एनातोली लिविंग रूम मे सोफे पर ।हमने रात का खाना बनाया और एक बार बीच पर घूम लिये वहां रेत में सीपियाँ ढूंढीं, रेत का किला बनाया । (विडियो 933-958-3)

अगले दिन 4 बजे उठना था फ्लाइट 8 बजे की थी । तो एनातोली जी ने हमे एयर पोर्ट पर छोडा ही नही बल्कि क्लॉक रूम में रखवाया हुआ हमारा लगेज भी दिलवाया और फिर हमें चेक-इन काउँटर पर छोड कर वे वापिस गये । उन्हें कार भी वापिस करनी थी ।
 लंडन के फ्लाइट में वेज खाना ही नही था फिर एयर होस्टेस बडी अच्छी थी उसने बिझिनेस क्लास वालों का खाना हमें ला दिया बहुत बढिया पास्ता था । तो वही सारी ऊठा-पटक  कर के फायनली 31 मई को हम  वॉशिंगटन डी सी पहुँच ही गये । सुहास की पडोसन हेलेन और उसका दामाद दो गाडियाँ लेकर हमे लेने आ ही गये थे । सुहास का हेलन के साथ ये अच्छा अरेन्जमेन्ट है । तो लौट कर आ गये सुहास के घर जहां से हमें अपने अपने घर पहुँचना था । पर इन दो तीन दिनों में हमने अपने ट्रिप को खूब याद किया और खुश हुए । आपको हमारे साथ घूमना पसंद आया ? सुहास की अगले 15-20 दिनों में घुटने की सर्जरी होनी है । हम सबने उसे सर्जरी अच्छे से होने के लिये शुभ कामनाएँ दीं ।

(समाप्त)

11 टिप्‍पणियां:

शाहिद मिर्ज़ा ''शाहिद'' ने कहा…

आपका ये यात्रा संस्मरण यादगार बना है...
खास कर प्रस्तुति...बहुत शानदार है...
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं.

मनोज कुमार ने कहा…

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आप एवं आपके परिवार को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ!

प्रवीण पाण्डेय ने कहा…

आपकी घुमाई अब मन ललचवा रही है।

शोभना चौरे ने कहा…

आपके साथ घुमने में बहुत मजा आया |आयेगा क्यों नहीं ?इतना सुन्दर और जानकारी से भरा वर्णन पढ़कर तो सचमुच मन ललचा ही गया |
आभार |वन्दे मातरम |

निर्मला कपिला ने कहा…

आप जिस विसतार से संस्मरण लिखती हैं लगता है हम साथ ही घूम रहे हैं। बहुत बहुत बधाई। और धन्यवाद।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आप एवं आपके परिवार को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ!

Alpana Verma ने कहा…

पालमा के बारे में उसके इतिहास के बारे में जानकारी वाकई रोचक लगी..[कि वहां ३०० वर्षों तक अरबों का राज्य था ...! ]
---'बिन मांगे मोती मिले'...वाली आप की बात तो हम सब पाठकों पर भी सही है... न कब सोचा था कि बिना घर से बाहर गए इतने विस्तार से इन सभी जगह घूम पाएंगे[विडियो में देख पाना भी बहुत है]
-स्पैनिश टेक्स के पैसे वापस न मिलने पर गुस्सा आना भी वाजिब है..ये बेचने वाले भी पूरी जानकारी नहीं देते हैं !
--------------
-विमान में वेज़ खाना न मिल पाने की दिक्कत लगभग हर जगह ही है ,ऐसा लग रहा है.ऐसा एक बार हमारे साथ एयर इंडिया में भी हुआ है ..मेरे ख्याल से वेज़ खाने वालों को पसंद का खाना मिलने की दिक्कत दुनिया भर में ही है..विडियो भी अच्छी लगीं .

ज्योति सिंह ने कहा…

swantrata divas ki haardik badhai aapko .

हरकीरत ' हीर' ने कहा…

वाह बहुत ही रोचक रही आपकी यात्रा .....
चित्र भी बहुत खूबसूरत ......!!

दिगम्बर नासवा ने कहा…

लग रहा है जैसे आपके साथ हम भी यात्रा कर रहे हैं .. इतने सुंदर वीडिया और चित्र हीं ... यादगार संस्मरण ...

Aruna Kapoor ने कहा…

बहुत सुंदर वर्णन है यात्रा का!..... वीडीओ और फोटोज भी यात्रा का आकर्षण बढा रहे है!... जैसे कि हम भी आप के साथ एन्जोय कर रहे है!

Rahul Singh ने कहा…

दुनिया रंग-रंगीली, आनंददायक सफर.