सोनिया राधा लाल है
मनमोहन जी पीले
बायें सूखे हैं खडे
राजद खडे हैं गीले
एन.डी.ए. हो गये हरे
ईर्षा के रंग में
अधिकारी सब मस्त हैं
पॉवर के भंग में
सेना मनसे चाहती
दुष्मन को रुलाना
बसपा का सपना है
विरोधी को सुलाना
सपा तो हो गयी भैया
अब खिसियानी बिल्ली
बुरा न मानो होली है
ऐसे ही मनाती है दिल्ली
आज का विचार
हमारा आज का व्यक्तित्व एक वृक्ष के समान है
जो कल एक बीज था । हमारे आचरण से ही हम
आज के बीजों यानि बच्चों बच्चों को प्रभावित करते हैं।
स्वास्थ्य सुझाव
खाने के बाद एक छोटी इलायची चबा चबा कर खायें
इससे आपके गुर्दे की पथरी को तोडने में मदद मिलेगी
11 टिप्पणियां:
राजनीतिक रंगो की होली बहुत बढ़िया ढंग से अपने उकेरी बहुत बढ़िया
hoki ki shubhakamana ke sath
Holi ki shubhakamana ke sath
अमेरिका में भारतीय राजनैतिक होली! बहुत अच्छा!
सेना मनसे चाहती
दुष्मन को रुलाना
बसपा का सपना है
विरोधी को सुलाना
राजनीति के रंगो में होली का रंग बहुत खूब :)
आपको होली बहुत मुबारक हो।
खूब मिलाया होली और राजनीति को।
अरे वाह आशाजी वहां बैठे-बैठे आप भारतीय राजनेताओं के साथ अच्छी होली खेल रही हैं। होली की शुभकामना।
होली और राजनीति
कीचड़ में खेली जाती
होली में रंग बिरंग जाता
राजनीति में कीचड़
बढ़ चढ़ जाता.
खासमखास होली खेली आपने.रंग और राजनीति का क्या खूब मेल मिलाया आपने,होली पर सादर प्रणाम स्वीकार करें.
खासमखास होली खेली आपने.रंग और राजनीति का क्या खूब मेल मिलाया आपने,होली पर सादर प्रणाम स्वीकार करें.
होली पर राजनीतिकों पर भी आपने व्यंग्य के छींटे मारे हैं। बहुत बढ़िया .....मज़ा आया।
aap aise hi svasthya sujhav dengi to hamjaiso ka dhandha band ho jayega.
एक टिप्पणी भेजें