और एक मुठ्टी आसमान
इतना काफी है जीने के लिये
चाहिये नही तुम्हारा ये जहान
जिसमें नफरतों के ऊँचे किले
दफ्न करते हैं प्यार के मेहमान

फुरसतें है किसे मुहब्बत के लिये
वक्त महँगा है सस्ता है इन्सान
गरगराती इन मशीनों में पिसे
जा रहे हैं दिल के अरमान
और किसी अजब दौड में शामिल
हाँफते हाँफते दौडते इन्सान
जानते जो नही कहाँ मंजिल
कब पायेंगे वो अपना मकाम
बस एक टुकडा धरती
और एक मुठ्टी आसमान
आज का विचार
जीवन का उद्देश है बहते रहना सहज और स्वच्छंद ।
स्वास्थ्य सुझाव
मूली या पत्ता गोभी के पत्तों को धीरे धीरे चबा चबा कर
खाने से अवसाद ( डिप्रेशन ) से छुटकारा मिलता है ।