आज गणेश विसर्जन का दिवस है । दस दिन के बाद गणपति का वापिस लौट जाना कितना खलता है पर वे तो जाते हैं क्यूं कि अगले साल लौट सकें । हमें अपनी आंखों से जतन करने वाले, सूंड से सहलाने वाले, हमारे अपराधों को अपने पेट में डाल कर हमारे ऊपर करुणा बरसाने वाले भगवान गणेश, हमारे बाप्पा आज वापिस चले जायेंगे । उनकी विदाई भी आगमन की तरह ही शानदार होनी चाहिये । इस अवसर पर मेरे स्वर्गीय बडे भाई साहब द्वारा रचित हिंदी में गणेश आरती ( जो मराठी आरती का अनुवाद है और तर्ज भी वही है ।) प्रस्तुत है । वे ऋतुरंग नाम से लिखते थे ।
।। श्री ।।
सुख कर्ता दुखःहर्ता वार्ता संकट की
तनिक न रहने पाये महिमा है उनकी
सिंदूरी उबटन से लिपटी छबि तनु की
कंठ दमकती माला श्री मुक्ताफल की
जय देव जय देव जय मंगल मूर्ती
हे श्री मंगल मूर्ती
दर्शन से ही मन की
चिंतन से ही मन की
कामना पूर्ती ।। जय देव जय देव
रत्नजटित सिंहासन गौरी नंदन का
लेप लगायें कुकुम केसर चंदन का
हीरों जडा मुकुट है मस्तक पर बांका
रुनझुन रव नूपुर है, चरनों में हलका ।। जय देव जय देव
लंबोदर पीतांबर बांधा फणिवर से
सूंड सरल, वक्रानन, नयन त्रय मणि से
दास राम का जोहे बाट चिरंतन से
संकट दूर भगायें
ऋतु रंगीन बनाये
प्रभु करुणा घन से ।। जय देव जय देव
शरद काळे (ग्वालियर )
गणपति बाप्पा मोरया ! अगले बरस तू जल्दी आ ।
28 टिप्पणियां:
यह गणेश आरती तो अद्भुत भक्ति भाव लिए हुए है ...
जय गणपति ,जय गजबदन जय गणेश
बहुत सुंदर और मन को शांति और स्फुर्ति प्रदान कर देने वाला भजन।बहुत अच्छी प्रस्तुति। राजभाषा हिन्दी के प्रचार-प्रसार में आपका योगदान सराहनीय है।
काव्य प्रयोजन (भाग-९) मूल्य सिद्धांत, राजभाषा हिन्दी पर, पधारें
गणेश आरती बहुत ही बढ़िया लगी पढ़कर बहुत ही आत्मिक शांति का अनुभव कर रहा हूँ .... बहुत सुन्दर प्रस्तुति..
गणपति बब्बा मोरया
जय गणेश देवा।
हमारे केम्पस में तो आरती मराठी में ही होती आई है. भाग सभी लेते हैं. जय गजानन.
Hmane kal ganpti visarjan kar diya..
Lmbodar bhagvan ki jay......
बहुत ही सुंदर अनुवाद किया है आपके भाईसाहब ने...
वही भक्ती-भाव,उर्जा,लगन महसुस हुई...
गणपती बाप्पा मोरया...!
बहुत सुन्दर प्रस्तुति.
!.....आपने शब्दशः सही अनुवाद किया है आशाजी!....बहुत अच्छा लगा!...गणपति बाप्पा मोर्या...पुढ्च्या वर्षी लवकर या!....
बढ़िया देव वंदना ...आनंद आ गया ! शुभकामनायें आपको !
गणपति बप्पा मोरया
अगले बरस तो जल्दी आ.........
आपको ढेर सारी शुभकामनाएं
गणेश आरती बहुत ही बढ़िया लगी .........
उम्दा लेखन के लिए आभार
आपकी पोस्ट ब्लॉग4वार्ता पर
asha tai ganapati visarjan ke baad kalse mujhe bhi unaki kami bahut mahasus ho rahi hai. bahut sunder aarati hai marathi ka anuvad bhi sunder bana hai...........
badi sunder aarti hai.....
गणपती बाप्पा मोरया...!
अच्छी प्रस्तुति के लिए बधाई
आशा
आपने अपने भाईसाहब की आरती हमसे साझा की, धन्यवाद.
हमारे यहाँ सिर्फ चतुर्थी को पूजन का ही चलन है, मगर अब नवरात्रा-डंडिया जैसे गणेश महोत्सव भी हमारे शहर में देखने को मिल जाता है.
आभार
मनोज खत्री
अनंत चतुर्दशी की हार्दिक शुभकामनाएं .गणपति बप्पा सबका भला करें .
आपका बहुत बहुत आभार ये आरती मराठी में मुझे बेहद पसंद है .और अब हिंदी रूप तो अतुलनीय है .
जय गणेश ...
बहुत सुन्दर आरती है । गणपति बब्बा मोरया-- अगले बरस तू जल्दी आना। बधाई आपको।
.
गणपति बाप्पा मोरया ! अगले बरस तू जल्दी आ ।
sundar aarti !
.
गणपति बप्पा मोरिया। हमने भी किया ्था गणपति पूजन। बहुत अच्छा लगा मन को शान्ति मिलती है।
आता हेच म्हणायला पाहिजे ...पुढ़्च्या वर्षी पुन्हा या ... येतील तर ते वेळेवरच ..
सुंदर अनुवाद ...
गणपति सदा दिल में रहते हैं ....
गणेशोत्सव पर इससे बढ़िया प्रस्तुति क्या हो सकती थी.गणपति बाप्पा मोरया.
अब तक तो नयी पोस्ट आ जानी चाहिए थी आशा जी .....!!
अत्यंत स्तुत्य प्रयास|स्व.ऋतुरंग की स्मृति को सादर नमन|गणपति बाप्पा उनकी यशकाया को अमर करें|सुन्दर आरती अनुवाद उपलब्ध करने हेतु आपको धन्यवाद|
- अरुन मिश्र.
आनंद प्राप्त होगया।
धन्यवाद।
डॉ. ओम
एक टिप्पणी भेजें