पचास सालों की दोस्ती
पचास सालों के विवाद
पचास सालों के संवाद
पचास सालों का रहना
पचास सालों का सहना
पचास सालों का संसार
पचास सालों का संसार
के सागर में बहना
पचास सालों का हंसना
पचास सालों का रोना
पचास सालों का रूठना
पचास सालों का मनाना
पचास सालों के सुख
पचास सालों के दुःख
पचास सालों के वार
पचास सालों का प्यार
पचास सालों की हार
पचास सालों की जीत
पचास सालों से जो निभाई
वह रिवाज़ और रीत
पचास सालों की विफलता
पचास सालों का साफल्य
पचास सालों बाद अब
अब कुम्हलाता जाज्वल्य
यही है आस
लें न जबतक अंतिम सांस
सालों का अपना ये साथ
चले यूं ही साथ ही साथ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें