गुरुवार, 18 नवंबर 2010

दास्ताने इश्क



जब जब जहां में जिंदगी के काफिले चलते रहे
दास्ताने इश्क के भी सिलसिले चलते रहे ।
मुस्कुरा कर हमको देखा उसने तो बस इक नजर,
दिल में उमंगों के खुशी के बुलबुले चलते रहे ।
हमने थामा हाथ उनका, खामोशी थी दरमियां
धीरे से जो हां कहा तो, मनचले जलते रहे ।
दोस्तों की महफिलों का बैठा मै सरताज बन,
उनके मेरे नाम संग संग यूं मिले मिलते रहे ।
आदमी-ए-आम का भी इश्क से है वास्ता
चाहे रोटी को तलाशे, चल पडे, चलते रहे ।
इश्क करना है तो यारों, कर लें इस धरती से हम
इसके अपने इश्क बाद-ए-मौत भी पलते रहे ।
अपनी ताकत को न हम पहचाने तो किस का कसूर,
हुक्मरानों के बनाये फासले चलते रहे ।
आदमी हैं, और कुछ बनने की कोशिश क्यूं  करें,
आदमीयत ही निभायें, सिलसिले चलते रहें ।




32 टिप्‍पणियां:

Dr Xitija Singh ने कहा…

आदमी हैं, और कुछ बनने की कोशिश क्यूं करें,
आदमीयत ही निभायें, सिलसिले चलते रहें ।

हर शेर कमाल का है ... बेहतरीन प्रस्तुति ...

mridula pradhan ने कहा…

hamesha ki tarah phir se aapki ek sunder kavita mili.

शाहिद मिर्ज़ा ''शाहिद'' ने कहा…

आदमी हैं, और कुछ बनने की कोशिश क्यूं करें,
आदमीयत ही निभायें, सिलसिले चलते रहें ।

वाह...वाह...वाह
आशा जी, आपकी अब तक की रचनाओं में हमे ये ग़ज़ल सबसे बेहतर लगी है... बधाई.

रंजना ने कहा…

भावपूर्ण प्रभावशाली बहुत ही सुन्दर रचना....वाह !!!!

उपेन्द्र नाथ ने कहा…

हर नज़्म बेहद गहरे भाव लिए हुए ...मन को छू गयी .

P.N. Subramanian ने कहा…

बेहतरीन रचना. शीर्षक में बड़ी ई की मात्रा लग गयी.

Asha Joglekar ने कहा…

आपने ठीक पकडा सुब्रमनियन जी पर गलती तो हो गई अब ।

Asha Joglekar ने कहा…
इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
Asha Joglekar ने कहा…
इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
Asha Joglekar ने कहा…
इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
केवल राम ने कहा…

इश्क करना है तो यारों, कर लें इस धरती से हम
इसके अपने इश्क बाद-ए-मौत भी पलते रहे ।
बहुत सही ..काश हम ऐसा कर पाते..हर एक शेर में कमाल का ख्याल है ..शुक्रिया

देवेन्द्र पाण्डेय ने कहा…

सुंदर गज़ल।
हर शेर लाज़वाब।
मक्ते के इस शेर में जिंदगी का फलसफा है.
आदमी हैं, और कुछ बनने की कोशिश क्यूं करें,
आदमीयत ही निभायें, सिलसिले चलते रहें ।
..बधाई।
एक अनुरोध..
..हर शेर के बाद इंटर बटन दबा दें। दो शेरों के बीच खाली जगह तो होनी चाहिए न..!

डॉ. मोनिका शर्मा ने कहा…

आदमी हैं, और कुछ बनने की कोशिश क्यूं करें,
आदमीयत ही निभायें, सिलसिले चलते रहें ।
बस इतना समझ लें तो फिर कहने ही क्या..... ?
बेहतरीन पंक्तियाँ ......

प्रवीण पाण्डेय ने कहा…

आदमियत को ही महत्व देंगे हम अन्ततः।

VIJAY KUMAR VERMA ने कहा…

मुस्कुरा कर हमको देखा उसने तो बस इक नजर,
दिल में उमंगों के खुशी के बुलबुले चलते रहे

दिल को छू नहीं बल्कि दिल में उतर गयी ग़ज़ल ...बहुत खूबसूरत ग़ज़ल

रवि धवन ने कहा…

जब जब जहां में जिंदगी के काफिले चलते रहे
दास्ताने इश्क के भी सिलसिले चलते रहे ।
द बेस्ट लाइंस।

हरकीरत ' हीर' ने कहा…

हमने थामा हाथ उनका, खामोशी थी दरमियां
धीरे से जो हां कहा तो, मनचले जलते रहे ।

वाह ...बहुत खूब....!!

शरद कोकास ने कहा…

बढ़िया है

Kajal Kumar's Cartoons काजल कुमार के कार्टून ने कहा…

वाह सुंदर रचना है आपकी ये

अरुण अवध ने कहा…

खूब लिखा अपने आशा जी !

M VERMA ने कहा…

आदमीयत ही निभायें, सिलसिले चलते रहें ।

यकीनन आदमियत ही सिलसिले को कायम रख पायेगा.
सुन्दर रचना

Dorothy ने कहा…

आदमी हैं, और कुछ बनने की कोशिश क्यूं करें,
आदमीयत ही निभायें, सिलसिले चलते रहें.

दिल को गहराई से छूने वाली खूबसूरत और संवेदनशील प्रस्तुति. आभार.
सादर,
डोरोथी.

ZEAL ने कहा…

सुन्दर ग़ज़ल -- अंतिम पंक्तियाँ बहुत प्रेरक लगीं।

rajesh singh kshatri ने कहा…

बहुत सुन्दर ...
बधाई ...

Amit K Sagar ने कहा…

वाह क्या सुन्दर रचना लिखी है. उम्दा. वाह! वाह! वाह! शुक्रिया.
---
कुछ ग़मों के दीये

vijay kumar sappatti ने कहा…

aapne bahut acche shabdo se ishq ko sazaaya hai ..bahut sundar rachna

badhayi

vijay
kavitao ke man se ...
pls visit my blog - poemsofvijay.blogspot.com

दिगम्बर नासवा ने कहा…

इश्क करना है तो यारों, कर लें इस धरती से हम इसके अपने इश्क बाद-ए-मौत भी पलते रहे ..

वाह .. बहुत ही खूबसूरत ... लाजवाब सन्देश चिता है इस रचना में ... दिल को choo gayee रचना ....

daanish ने कहा…

आदमी हैं, और कुछ बनने की कोशिश क्यूं करें,
आदमीयत ही निभायें, सिलसिले चलते रहें ।

इंसानियत के शुभ सन्देश को
मुखरित करती हुई
लाजवाब रचना .... वाह !!
अभिवादन स्वीकारें .

Suman ने कहा…

bahut sunder rachna .antim do line to bahut sunder hai.......

mehek ने कहा…

इश्क करना है तो यारों, कर लें इस धरती से हम
इसके अपने इश्क बाद-ए-मौत भी पलते रहे ।
waah kya gazab kahi,sunder.

बेनामी ने कहा…

Hey, I am checking this blog using the phone and this appears to be kind of odd. Thought you'd wish to know. This is a great write-up nevertheless, did not mess that up.

- David

बेनामी ने कहा…

bahut hi sundar bhavon ko shbdon me piro diya apne.