बुधवार, 30 दिसंबर 2009
नव वर्ष की शुभ कामनाएँ !
रात्रि के घने तिमिर से जब प्रभात का नया सूरज फैलायेगा अपनी किरणें इस दुनिया पर तो क्या सचमुच सब कुछ नया नया होगा ? क्या पुराने दुख सुख में बदल जायेंगे, क्या भ्रष्टाचार के मकड जाल से मिलेगी हमें मुक्ती ? क्या नारी का योग्य सम्मान उसे मिलेगा ? क्या बालश्रम खत्म होगा, क्या कुछ और ज्यादा बच्चे जा पायेंगे स्कूल ? क्या सुधरेंगे राजनीतिज्ञ (!), सत्ताधारी ? क्या दरिंदों को सजा मिलेगी ? क्या न्याय मिलेगा जनता को आसानी से या कि हमेशा की तरह इतनी देर से कि वह अंधेर ही साबित हो । क्या जागेगा राष्ट्रप्रेम ? क्या राष्ट्रकुल खेलों के आयोजन में भारत साबित कर पायेगा अपनी क्षमता ? क्या हम सब यानि आम आदमी कर पायेगा निश्चय कि वह अपने स्तर पे नही देगा भ्रष्टाचार को बढावा । हर एक अपने स्तर पर रहेगा अडिग नही होने देगा अन्याय बच्चे पर, कमजोर पर, नारी पर ।
कुछ कुछ आशा बंध तो रही है । समाचार माध्यम कुछ जिम्मेदार नजर आ तो रहे हैं । हम सब नये साल के अवसर पर ये प्रतिज्ञा तो कर ही सकते हैं कि हम अपने अंदर का एक दुर्गुण हटायेंगे और दो अच्छे गुणों को अपनायेंगे । फिर शायद गुजरे साल से ये नया साल बेहतर हो ।
नव वर्ष शुभ हो, मंगल हो ।
आओ,
हम खोलें एक नया पन्ना
उसमें लिखें नई इबारत
अपने यश की उत्कर्ष की
सीख लें अपनी भूलों से
गलती न करे उन्हें दोहराने की
तभी होगी आवभगत सफल
नये वर्ष की ।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
21 टिप्पणियां:
हम खोलें एक नया पन्ना
उसमें लिखें नई इबारत
अपने यश की उत्कर्ष की
सीख लें अपनी भूलों से
गलती न करे उन्हें दोहराने की
तभी होगी आवभगत सफल
नये वर्ष की ।
बहुत सुन्दर, आपको भी नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाये !
बहुत सुन्दर, आपको भी नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाये !
नए साल की बहुत बहुत बधाई ...
आपने इस गीत में हर आशाजनक बात कही है और बहुत दिलकश अंदाज़ में कही है। आपसे शब्दश: और अक्षरश: सहमत हैं हम।
काश सब ऎसा ही हो जैसा आपने कहा है जी।
नव वर्ष आपके लिए मंगलमय हो।
नए साल की बहुत बहुत बधाई ...
आपको भी नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ।
--------
पुरूषों के श्रेष्ठता के जींस-शंकाएं और जवाब।
साइंस ब्लॉगर्स असोसिएशन के पुरस्कार घोषित।
आओ,
हम खोलें एक नया पन्ना
उसमें लिखें नई इबारत
अपने यश की उत्कर्ष की
सीख लें अपनी भूलों से ...
बहुत सुंदर लिखा है .... प्रेरणा देता हुवा .......
हमारी तरफ से आपको और आपके परिवार को नव वर्ष की मंगल कामनाएँ ........
हम सब नये साल के अवसर पर ये प्रतिज्ञा तो कर ही सकते हैं कि हम अपने अंदर का एक दुर्गुण हटायेंगे और दो अच्छे गुणों को अपनायेंगे ।
आशा जी, बहुत सही लिखा है आपने।
मेरा उत्साह बढ़ने के लिए आभार।
आपको और आपके समस्त परिवार को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें।
हम खोलें एक नया पन्ना
उसमें लिखें नई इबारत
अपने यश की उत्कर्ष की
सीख लें अपनी भूलों से
गलती न करे उन्हें दोहराने की
तभी होगी आवभगत सफल
नये वर्ष की ।
सही कहा आपने हमें अपनी गलतियों से सीख लेनी चाहिए ......!!
--नववर्ष मंगलमय हो।
बहुत मंगलमय हो जी नया साल आपको और आपके कुटुम्ब को!
हम खोलें एक नया पन्ना
उसमें लिखें नई इबारत
अपने यश की उत्कर्ष की
सीख लें अपनी भूलों से
गलती न करे उन्हें दोहराने की
तभी होगी आवभगत सफल
नये वर्ष की ।
बहुत सही बात कही है ..
नव वर्ष शुभ हो!
आपको नववर्ष की ढेर सारी शुभकामनायें.
आपको भी शुभ कामनाये
नव्या वर्षा ची हार्दिक शुभेच्छा ...
खुबसूरत रचना आभार
नव वर्ष की हार्दिक शुभ कामनाएं ................
आमीन!
आपको भी सपरिवार नव-वर्ष की सम्स्त शुभकामनायें!!
naya saal mubarak ho
आपके और आपके परिवार के लिए नया वर्ष मंगलमय हो !!
waah..You are so optimistic.. Even I am starting a new office life with this new year and I am looking forward to it. :)
aapko nav varsh ki dher saaree shubhkamnayen..
आपको एवं आपके परिवार को भी नववर्ष की मंगलकामनायें !
आपको एवं आपके परिवार को भी नववर्ष की मंगलकामनायें !
एक टिप्पणी भेजें